निचलौल-महराजगंज। निचलौल नगर पंचायत में जनता को शुद्व पानी पीने के लिए लगा एटीएम मशीन मात्र दिखावा बन कर रह गया है, पिछले कई सालों से यह मशीन पूरी तरह खराब है वही बगल में इण्डिया मार्का हेण्ड पम्प से भी पीने लायक पानी नही निकल रहा है लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष हो या फिर अधिशासी अधिकारी किसी ने जनता के इस समस्या पर ध्यान नही दिया।
जनता को शुद्व पानी मिले इस लिए निचलौल नगर पंचायत में लाखों रूपये खर्च कर पानी के कई एटीएम मशीन लगाए गये लेकिन हालत ऐसी रही कि मात्र कुछ दिन तो सब ठीक था लेकिन उसके बाद जब खराब हुआ तो किसी दे देखना उचित नही समझा, जब कि गर्मी के दिनों में ठण्डा पानी मिले इस लिए एटीएम मशीन में एसी भी लगाया गया था लेकिन यह सब दिखावा साबित हो गया।
हालत यह है कि नगर पंचायत ने लाखों रूपये खर्च तो किया लेकिन जनता का इससे कोई फायदा नही हुआ, यहां लगी पानी की एटीएम मशीन पिछले कई सालों से खराब है, लोग शुद्व पानी के लिए तरस रहे है लेकिन न तो नगर पंचायत अध्यक्ष ने ही इसे ठीक कराने का प्रयास किया और न ही अधिशासी अधिकारी ने ही जिससे लाखों रूपये खर्च कर लगा यह एटीएम मशीन खराब पड़ा हुआ है।
निचलौल से महराजगंज जिला मुख्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क के घोड़हवा वार्ड में जो पानी की एटीएम मशीन लगी हुई है वह सालों से खराब तो है ही वहां लगा इण्डिया मार्का हेण्ड पम्प से निकलने वाला पानी भी पीने लायक नही है, वही एटीएम मशीन व हेण्ड पम्प के चारो तरफ इतनी गंदगी है कि कोई एक मिनट खड़ा तक नही हो सकता, वह स्थान अब पेशाब घर जैसा हो गया है।
इस तरह लाखों की लागत से लगे पानी के एटीएम मशीन को खराब होने के बाद बनाए न जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।