December 12, 2024
Maharajganj: नहर में मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

The current had landed in the hand pipe, a woman who went to get water came in the grip, 3 women who went to save her were injured, one died

गोरखपुर। जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र कें ग्राम सभा बैजनाथ पुर में बृहस्पतिवार को दिन के 11 बजे के आस पास हैण्ड पाइप में करेंट उतर जाने की वजह से पानी लेने गयी महिला के चपेट में आ गई। उसे बचाने गयी तीन महिलाये घायल हो गयी, जब कि एक महिला को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चरगाँवा ब्लाक के ग्राम सभा बैजनाथपुर टोला औरहिया निवासी बरफी देबी ( 68 )पत्नी स्व0 जयनाथ बृहस्पतिवार को दिन के लगभग इग्यारह बजे पानी लेने हैण्ड पाइप पर गयी पाइप में करेंट उतर जाने की वजह से चपेट में आकर गिर गयी नल पर गिरा देख बचाने गयी बीना देबी पत्नी रमेश साहनी , कौशल्या पत्नी जयहिन्द साहनी इसरावती पत्नी जीतन साहनी भी चपेट में आ गयी गम्भीर रूप से घायल बरफी देबी को परिजनो द्वारा इलाज के लिये मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। बीना, कौशिल्या एवं इसरावती को इलाज के लिए गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। जहा इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!