Class 12 student found dead in hostel, second incident in two weeks
चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के सेक्रेड हार्ट स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा अपने हॉस्टल में मृत पाई गई। घटना पर पुलिस ने कहा है कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है। बता दें कि दो सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले राज्य के एक अन्य जिले में भी हॉस्टल में कक्षा 12 की छात्रा का शव पाया गया था।
तिरुवल्लुर के पुलिस अधीक्षक सेफस कल्याण ने बताया कि छात्रा का शव लटका हुआ मिला और अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि यह मामला तमिलनाडु पुलिस की क्राइम ब्रांच-काइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट विंग को ट्रांसफर कर दिया गया है। सीबी-सीआईडी विंग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु के तिरुत्तानी की रहने वाली छात्रा का नाम सरला (17 वर्ष) था और मृत अवस्था में पाए जाने से पहले उसे कक्षा में पढ़ते देखा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने छात्रा को हॉस्टल के कमरे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए तिरुवल्लूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में था।
घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्रा के आक्रोशित परिजनों और अन्य लोगों ने तिरुत्तानी-पोथाट्टुरपेट्टई रूट की सड़क जाम कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें छात्रा की मौत की सही जानकारी नहीं दी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और छात्रा के स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
13 जुलाई को कल्लाकुरिची जिले में भी एक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा 12 की छात्रा का शव पाया गया था, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।