बारात दुल्हन के घर पहुँची थी
नीमच। जिन्दगी की नई शुरुआत करने और दिल में कई अरमान सजाए नीमच का दूल्हा बारात लेकर इंदौर पहुंचा। लेकिन इस बीच जैसे ही बारात दुल्हन की दहलीज पर पहुँची थी कि सोशल मीडिया पर दुल्हन की अश्लील तस्वीरें वायरल होने तथा इसकी जानकारी दूल्हे एवं उसके परिवार को लगने से बारात बीना दुल्हन के ही वापस लौट आई।
जानकारी के मुताबिक नीमच का दूल्हा बारात लेकर इंदौर पहुंचा। जैसे ही बारात दुल्हन के घर पहुँची थी कि दूसरी तरफ दुल्हन की अश्लील तस्वीरें दूल्हे एवं उसके परिवार के मोबाइल पर आ पहुँची। फिर क्या था इन तस्वीरों को देख दूल्हे सहित उसके परिजन के चेहरे से सारी खुशियां गायब हो गई।जिसके बाद दूल्हे के परिवार वालों ने बिना दुल्हन के वापस घर लौटने का फैसला किया। जिसका दुल्हन के परिवार वाले भी कोई विरोध नहीं कर पाए।
जिसके बाद पीड़ित दुल्हन के परिजन द्वारिकापुरी थाने पहुंचे और तस्वीरें वायरल करने सम्बंधित अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने शुभम जैन निवासी देपालपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।