December 23, 2024
10वीं की छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से लगाई छलांग, टीचर पर टॉर्चर का आरोप

कानपुर । कानपुर से चौंकाने वाला सामने आया है। बुधवार की सुबह 10वीं की छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रा को तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। वो खतरे से बाहर है।

छात्रा का कहना है कि स्कूल के एक टीचर उसे रोज टॉर्चर करते हैं। उसकी बेइज्जती करते हैं। इसी से तंग आकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की है। मामले को लेकर पुलिस को कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मामला कैंट बोर्ड के छावनी परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल का है।
मीरपुर कैंट में छात्रा शिवानी गुप्ता रहती है। वह छावनी परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल में 10वीं में पढ़ती है। बुधवार को क्लास चल रही थी तभी छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की। शिवानी ने बताया, घनश्याम सर कई दिनों से टॉर्चर कर रहे हैं। क्लास की मॉनीटर के कहने पर वो मुझे टॉर्चर करते हैं। क्लास से पूरे दिन के लिए बाहर निकाल देते हैं। कहते हैं कि घोड़ी जैसी हो गई हो। अक्ल नहीं है। ये सब बोलकर जलील करते थे। इसकी शिकायत मैंने प्रिंसिपल मैडम से की तो उन्होंने मेरी बात ही नहीं सुनी। उन्होंने मुझे क्लास के बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद मैं खुद ही कूद गई। छात्रा के छत से कूदते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रा को ग्वालटोली के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। छात्रा की उसी स्कूल में कक्षा-6 में पढऩे वाली छोटी बहन ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद मां और परिवार के अन्य लोग हॉस्पिटल पहुंचे।

पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया
मामले की जानकारी मिलते ही रेलबाजार पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। छात्रा का उर्सला में मेडिकल कराया। परिजन और छात्रा का बयान लिया। इसके बाद साथी छात्राओं और स्कूल प्रबंधन का बयान भी दर्ज किया। इसके रेलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार तहरीर देंगे तो मामले में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!