December 23, 2024
10वीं पास अभ्यर्थी 20 जून तक करें टेलरिंग व मेडिकल नर्सिंग आया प्रशिक्षण हेतु आवेदन

10th pass candidates should apply for tailoring and medical nursing training till June 20

मेरठ। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र वी0के0 कौशल ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए (सबप्लान-ट्राइबल सबप्लान) प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत इस कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराये जाने है। निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत 33 प्रतिशत महिलाओ अभ्यर्थियो को आरक्षण का लाभ है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण मद टेलरिंग व मेडिकल नर्सिंग आया है।

उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत प्रथम/द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण चार माह की अवधि जिसमें क्रमशः एक माह का सैद्वांतिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को रूपये 1250/-प्रतिमाह छात्रवृत्ति (स्टाईपेंड) भी दी जायेगी।

उक्त प्रशिक्षण के लिए अनसूचित जाति/जनजाति के दसवी पास अभ्यर्थियों, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष हो, से दिनांक 20-06-2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!