
सिसवा बाजार -महराजगंज। परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सिसवा में चल रहे NCC के संयुक्त वार्षिक शिविर के छठे दिन आज प्रातः काल में शारीरिक क्षमताओं को ध्यान मे रखते हुए कैडेटों की शारीरिक एवम ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे उन्हें लांग मार्च, दौड़ और संगठित मार्च के बारे में बताया गया।
तदुपरांत कैडेट्स को कंपनी वाइज (FC) फिल्ड क्रॉफ्ट (BC) बैटल क्राफ्ट और 5.56 mm इंसास राइफल को खोलने व जोड़ने, जमीन से मानचित्र और मानचित्र से जमीन को पड़ने, टीम वर्क और टीम बिल्डिंग का प्रशिक्षण सभी पी आई स्टाफ द्वारा आपनी अपनी कंपनी को दिया गया। तत्पश्चात ए न ओ द्वारा सामाजिक जागरूकता एवम सामुदायिक विकास के बारें में बताया गया । साथ साथ NCC ग्रुप गोरखपुर के चयनित फायरिंग टीम को लाइंग, नीलिंग एवम स्टैंडिंग पोजीशन से .22 राइफल से फायरिंग के प्रैक्टिस करवाई गई।
शाम 3:00 बजे से ट्रेनिग जेसीओ धरेश माने एवम हवलदार संजय द्वारा थल सेना कैंप के लिए कैडेटस के चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।
सायंकाल में 7:00 बजे से मुंदर प्रसाद इन्टर कॉलेज बरगदवा और मान्यवर कांशीराम कालेज द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका मूल्यांकन कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह और डेप्युटी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने किया।
इस कार्यक्रम का पूरा आनंद पी आई स्टाफ सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार राठी, सूबेदार नंदलाल, सूबेदार के के सिंह, हवलदार राम बालक, हवलदार बिपिन त्रिपाठी, हवलदार महेश मीणा, हवलदार अनिल माने, लेफ्टिनेंट डॉ संजय कुमार शर्मा , लेफ्टिनेंट संतोष , लेफ्टिनेंट सतीश, लेफ्टिनेंट अभिषेक, CTO श्रेयां एवम GCI अरुंधति यादव और सभी कैडेट्स ने भी लिया ।