November 22, 2024
11 नवंबर को पडरौना में लगेगा रोजगार मेला ;विभिन्न पदों पर ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगी भर्ती

कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना जनपद कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11.11.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना, कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय ऑनलाइन / ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है,

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं आई0टी0आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में पिपल ट्री आनलाइन स्वमान फाइनेन्सियल सर्विसेस प्रा0. प्रेरणा इनवोटिव सोल्यूशन प्रा0लि0 एव पन्तकली एग्रो प्रा0लि0 इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी।

इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर अपने आई0डी0 पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पायेंगे। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतरू निरूशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!