
वाल्मीकिनगर-बगहा। भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में भाद्रपद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 146 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा चंद्र ग्रहण से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी गंडक बराज बीओपी के इंस्पेक्टर लोकेश बनिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सतेंद्र सिंह, निर्माता एचेल थारू, सुमन सिंह, संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ,राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, महिला सिपाही अंशु कुमारी, लालसा कुमारी, कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा एवं राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर लोकेश बनिया ने संबोधन के क्रम में कहा कि यह महाआरती वाल्मीकि धाम की पहचान बनती जा रही है। भाद्रपद पूर्णिमा का अपना आध्यात्मिक महत्व है । निर्माता एचेल थारू ने कहा कि हम इस महा आरती कार्यक्रम के माध्यम से प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं । भजन गायिका मधु देवी , हिरिमती देवी, संगीत आनंद ,शिवचंद्र शर्मा ने कई भजनों को प्रस्तुत किया, जिस पर देर तक तालियां बजती रही ।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु पवन भट्टराई , स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार , नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, धुरंधर मिश्रा, लक्ष्मण सोनी,एवं रोशन कुमार के प्रति आभार प्रकट किया गया। समाजसेवी एवं संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने कहा कि आज के दिन स्नान दान और पितरों का तर्पण करने से सुख समृद्धि मिलती है। इस मौके सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी के जवान सचिन कुमार, त्रिदेव कुमार , कलाकार रामनारायण प्रसाद, पूजा देवी ,निशा देवी, रामराज पासवान की भूमिका सराहनीय रही। संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रुद्र साबुन एवं शहद उद्योग के निर्माता सतेंद्र सिंह ने किया। पंडित रामेश्वर तिवारी ने कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की।
विदित हो कि बगहा पुलिस जिला के पूर्व पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में धार्मिक यात्रा पर आए सभी श्रद्धालु भक्तों को संस्था द्वारा एक निजी होटल में नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किया गया।
आगत अतिथियों में आनंद कुमार सिंह, सुमन सिंह, प्रमोद कुमार चौबे, मंजू चौबे ,दीपक कुमार सिंह, प्रमिला सिंह, अजीत कुमार सिंह, गीता सिंह, रणवीर जायसवाल, सुनीता जायसवाल, शिशिर जायसवाल, प्रीति जायसवाल,शिल्पी जायसवाल, ऊषा सिंह, एवं निकेत सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं।