
सिसवा बाजार-महराजगंज। 102 UP बटालियन NCC द्वारा परमहंस पाल महाविद्यालय, ग़ुरली, सबया, महराजगंज को B एवं C प्रमाण पत्र के लिए कुल 160 सीटे आवंटित किया गया है। सेना, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस में भर्ती हेतु NCC के B एवं C प्रमाण पत्र की बहुत महत्ता है। उक्त प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों को इन भर्तीयो में वरीयता प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा एवं NCC ट्रेनिंग के माध्यम से छात्र एवं छात्राएं सेना, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस भर्तीयो में वरीयता एवं रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। महाविद्यालय छात्र एवं छात्राओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने आह्वान किया है कि आस पास क्षेत्र के अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राएं महाविद्यालय में अपना नामांकन अतिशीघ्र कराए जिससे NCC के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।