December 23, 2024
2 दिन की दुल्हन, मेंहदी का रंग भी नही उतरा और जश्न का माहौल बदल गया मातम में

गोंडा। जब घरों में शादी होती है तो उस घर में ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और रिश्तेदारों में भी खुशियों का माहौल होता है लेकिन यहां तो कुछ और लिखा था, शादी के बाद दुल्हन अपने घर पहुंची लेकिन घर बसने से पहले ही उजड़ गई, अभी मेंहदी का रंग भी नही उतरा था कि अब उस घर में जहां जश्न का माहौल था मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के परसौना निवासी 22 वर्षीय कमल सिंह की 21 मई को शादी थी और दूसरे दिन यानी 22 मई को अपनी दुल्हन को लेकर घर वापस आया, जिसके बाद 24 मई बुधवार को अपने करीबी रिश्तेदार को बाइक से गोपालजोत गया लेकिन देर शाम घर लौटते समय कटरा बाजार- डूबहा मार्ग पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना के बाद उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!