सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। जुलूसए मोहम्मदी अमन शांति सद्भभाव से संपन्न कराने के सहयोगीयों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है इसी क्रम में इमामबाड़ा मुतवल्लीयान कमेटी के जानिब से एक सम्मान समारोह दिनांक 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को 12ः 00 बजे दिन में मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज बक्शीपुर में आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी मोहल्ला जाफरा बाजार स्थित नया कटरा परिसर में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी की बैठक में लिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उर्दू अकेडमी के चेयरमैन राज मंत्री दर्जा प्राप्त चौधरी फूल वरा होंगे, सदारत व सरपरस्ती इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य अदनान फर्रुख शाह मियां साहब करेंगे, प्रोग्राम में विशेष तौर पर गोरखपुर नगर निगम के महापौर सीताराम जयसवाल उपस्थित रहेंगे, जिसका संचालन महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया।
अपनी अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा अमन के दस्तूर कायम करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन समेत हमारी कमेटी ने बखूबी निभाया हम सभी कमेटी के सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, हम अमन के पुजारी को नजरअंदाज नहीं कर सकते इस लिए दिनांक 25 अक्टूबर को सम्मान समारोह वास्ते हौसला अफजाई अपनी तमाम खुशियों को बांटने न्योछावर करने को तैयार हैं।
महासचिव हाजी सोहराब खान ने अपील किया कि सम्मान समारोह को कामयाब बनाने के कमेटी का साथ देख कर सब का सम्मान बढ़ाने का कार्य करें तथा समय से सभी मुत वलियों से पहुंचने की अपील किया।
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष साकिर अली सलमानी ने इमामबाड़ा मुतवलियान कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि कमेटी जिस तरह से मोहर्रम कमेटी मुतवालीयो का सम्मानित करती है ठीक उसी तरह जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के लोगों को जो सम्मानित करने का फैसला 25 अक्टूबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज में लिया जो काबिले तारीफ है, कमेटी के इस पहल का हम स्वागत करते हैं और सभी जुलूसए मोहम्मदी उठाने वाले मुत वलियों वह सरबराहों से अपील करते हैं, हर हाल में 25 को इस्लामिया कालेज पहुंचने ताकि आपका हौसला अफजाई हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शमशाद आलम राइनी एडवोकेट, शकील शाही, ,सैयद वसीम इकबाल, हाजी नौशाद खान एडवोकेट ,कारी जमील अहमद मिस्बाही ,मौलाना तामीर अजीजी, मोहम्मद वसीम ,लड्डन खान, हामिद अंसारी ,मोहम्मद अनीस एडवोकेट, आफताब अहमद, नौशाद खान भोला, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह, महफूज आलम अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद अदील अख्तर खान, गुलाम अली खान सभी तमाम लोग उपस्थित थे।