Big announcement made regarding 5G service, know from when you will get fast network
नई दिल्ली। पूरा देश के लोग 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। हालाँकि, ये सर्विस पहले 13 महानगरों में शुरू होगी जिसके बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों में उपलब्ध होगी। लेकिन इसी बीच लॉन्चिंग डेट को लेकर एलान हो गया है।
केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज 5जी की लॉन्चिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्हें 5जी सेवाएं 12 अक्टूबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि, हम 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दूरसंचार ऑपरेटर इस पर काम कर रहे हैं और इंस्टॉलेशन किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि हमें 12 अक्टूबर तक 5जी सेवाएं शुरू कर देनी चाहिए और फिर शहरों और कस्बों में इसका विस्तार करना चाहिए।