February 23, 2025
55 की उम्र में करने चले थे पांचवीं शादी, विवाह स्थल पर पहुंचे बच्चे और पत्निओं ने कर दिया हंगामा

Went to do fifth marriage at the age of 55, children and wives who reached the wedding venue created a ruckus

सीतापुर। 55 वर्षीय शफी अहमद जब अपनी पांचवी शादी करने पहुंचे तो विवाह स्थल पर उनके बच्चे और पत्निओं ने आकर हंगामा कर दिया। मंगलवार की रात अहमद की पांचवीं शादी को उसके सात बच्चों और उनकी मांओं ने रोक दिया। इन लोगों ने विवाह स्थल में घुसकर हंगामा किया।

जब बच्चों ने दुल्हन के परिवार वालों को अपनी पहचान बताई, तो बहस छिड़ गई, जिसके बाद दोनों ओर से लात घूंसे चलने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी, फिर दूल्हा विवाह स्थल से भाग गया।
कोतवाली थाने के निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने कहा, दूल्हे के बच्चों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बच्चों ने कहा कि, उनके पिता ने उन्हें मासिक खर्च के लिए पैसे देना बंद कर दिया था और जब उन्हें उनकी पांचवीं शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!