September 3, 2025
छठीं राष्ट्रीय थाईबाक्सिंग प्रतियोगिता वाराणसी में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

वाराणसी। अनन्ता कंवेंशन सेंटर आशापुर, वाराणसी में छठीं राष्ट्रीय थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप सफलतापूर्वक हुई संपन्न, चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्रा, (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार) प्रेसिडेंट (थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश) थे।

इस मौके पर थाईबाक्सिंग इंडिया फेडरेशन के प्रेसिडेंट पाशा अत्तार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक प्रसाद, वरिष्ठ मार्शल आर्टिस्ट् सईद आलम उपस्थित थे, विशेष अतिथि हर्ष मधोक, डायरेक्टर सनबीम ग्रुप आफ एज़ुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स एवं सम्मानित अतिथियों मे मनीषा रानी जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन, फसाहत हुसैन (बाबू), सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विष्णु पाण्डेय, अजय यादव, सुहैल अख्तर ने खिलड़ियो को मेडल एवं विजेता, उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

छठीं राष्ट्रीय थाईबाक्सिंग प्रतियोगिता वाराणसी में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे महाराष्ट्र ने विजेता, उत्तर प्रदेश ने उपविजेता एवं तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ ने प्राप्त किया, प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत 15 राज्यों के 415 प्लेयर्स एवं 52 आफिसियल्स ने भाग लिया।

प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने विजेता ट्राफ़ी पर कब्ज़ा जमाया, उत्तर प्रदेश ने दूसरा एवं छत्तीसगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, ने बताया की चैंपियनशिप को सफ़लतापूर्वक आयोजित करने मे रामलखन शास्त्री, अवधेश कुमार,मो.अज़हर खान,शिव प्रताप शाही, सरताज अहमद सिद्दीकी, अभिषेक सोनकर,सद्दाम खान, निलेश, निजामुद्दीन मोहम्मद शादाब, अतुल पांडेय,सत्यम यादव, राशिद अहमद, राजेश कुमार, कामिनी, अनुप कुमार,शादाब हुसैन,धीरज मिश्रा,मो.आदाब, गुलशेर अहमद एवं अन्य वाॅलिंटियर्स ने चैंपियनशिप को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की सुविधा प्रमिला हास्पिटल ने उपलब्ध कराई, कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन रविंद्र साहू जी ने किया।

इस अवसर पर मास्टर सईद आलम को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता मे आये हुए अतिथियों ने पदक विजेता खिलड़ियो को बधाई दी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!