December 21, 2024
SKSD स्कूल में बड़े हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी हुआ अयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के भुजौली स्थित एसकेएसडी स्कूल SKSD School में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षाे उल्लास के साथ मनया गया.गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जीतेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा झंडा रोहण और परेड को सलामी दिया गया. साथ ही विशेष अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बच्चन लाल गोंड, चन्द्रशेखर सिंह, स्कूल के संरक्षक बैजनाथ सिंह द्वारा माँ भारती और माँ सरस्वती को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

SKSD स्कूल में बड़े हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी हुआ अयोजन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य, स्वागत नृत्य, देशभक्ति गीत, बाल श्रम निषेध पर एक सुंदर नाटक की प्रस्तुति तथा भारतीय संविधान पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी अयोजन किया, कार्यक्रम में जीतेंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों को भारत के संविधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर और अन्य महापुरुषों के योगदान और भारतीय संविधान के बारे में बताया और संकल्प कराया कि हम सभी भारत की संप्रभुता और अखण्डता को बनाएंगे रखेंगे, इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी समारोह में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन भी किय।

SKSD स्कूल में बड़े हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी हुआ अयोजन

गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के निदेशक आशुतोष सिंह, प्रबंधक प्रशांत सिंह,उप प्राचार्य दीपक जायसवाल, शिक्षक आलोक त्रिपाठी,अरुण कुमार,अभय सिंह, सौरभ सिंह, दीपेन्द्र सिंह,अविनाश गुप्ता,श्रवण कुमार ,नीरज मद्धेशिया,अतुल जायसवाल,विशाल शर्मा, स्मिता जायसवाल,सोनाली जयसवाल,छमा चौधरी उपस्थित रही. वही मंच का संचालन दिलीप जायसवाल और शिवालिका सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!