January 16, 2026
मलवरी कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोठीभार थाना के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा ध्वजरोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया।

मलवरी कान्वेंट स्कूल की प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) वीरो के बलिदान की बदौलत हम आजाद है देश के लिए जीना ही सबसे बड़ा धर्म है और देश के लिए मरना ही सबसे बड़ा कर्म है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम संकल्प लें न कि भ्रष्टाचार, भेदभाव, जाति-पाति को त्यागकर इस संसार में एक अच्छे नागरिक बने। आज हम भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है, जो देश की स्वतंत्रता, एकता, और अखंडता का प्रतीक है।

मलवरी कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम के अन्त में मलवरी कान्वेंट स्कूल की प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
इस दौरान लोकप्रिय गायक अमित अंजन जायसवाल, शिक्षक/शिक्षिका में श्याम बिहारी, आजाद अंसारी, जवाहर लाल प्रजापति, सूरज केशरी, अशोक, अमन सिंह, मोनिका सोनी, नूरे अफसा अंसारी, पूनम, अनुराधा, सोनाली, अंशिका, प्रीती, ज्योति, रजीता, सत्या जायसवाल इत्यादि तथा अन्य पुलिसकर्मी वहा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!