
रास्ते में आकाश बच्चियों के सामने अश्लील बातें करने लगा
कानपुर। बिधनू के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गांव का ही एक युवक घर से खेत आने-जाने के दौरान अश्लील बातें कर छेड़छाड़ करता है। शुक्रवार को अपनी दो छोटी बेटियों संग खते जा रही थी। तभी रास्ते में आकाश बच्चियों के सामने अश्लील बातें करने लगा। विरोध पर जान की धमकी देते हुए भाग निकला। वहीं, रात में आकाश ने घर की बिजली भी काट दी। कंट्रोल रूम पर पुलिस से शिकायत करने का प्रयास किया,लेकिन फोन नहीं उठा।
बिधनू एसओ अमित मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। अगर तहरीर मिलती है तो आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।