कुशीनगर। कुशीनगर में आज तीन जनवरी को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने थाना कुबेरस्थान में जनसहयोग से निर्मित नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवनिर्मित भोजनालय कक्ष से पुलिसकर्मियों को मीनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन मिलेगा! जिससे पुलिसकर्मी शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ रहे व अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने ग्राम प्रहरियों से वार्तालाप किया ! उनको कबंल वितरित किया एवं निष्ठापुर्वक कर्तव्य पालन हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष कुबेरस्थान, पीआरओ एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।