सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड पर आज ग्राम प्रधान संघ ने अपनी मांगों के लेकर एक बैठक किया और बैठक के बाद नारेबाजी करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सिसवा विकास खण्ड कार्यालय पर आज दोपहर अखिल भारतीय प्रधान संगठन व राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों की एक बैठक किया जिसमें मनरेगा योजना के तहत एनएएमएस द्वारा हाजिरी लगा कर सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों एवं ग्राम प्रधानों का उत्पीड़त करने के आरोपों सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा किया गया, इस बैठक में सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
बैठक के बाद दोनों ग्राम प्रधान संगठन नारेबाजी करते हुए खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंचा जहां दोनों संगठनों ने अपने अलग-अलग ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि एनएएमएस द्वारा हाजिरी लगा कर सरकार मनरेगा मजदूरों व ग्राम प्रधान का उत्पीड़न कर रही है, इस पर तत्काल रोक लगाई जाए क्यों कि महराजगंज जिला नेपाल से सटे होने के कारण तमाम तरह की नेटवर्किंग व्यवस्था बाधित होती रहती है, इस लिए इसे तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी करते हुए पूर्व की भांति कार्य कराया जाए।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि गांव से मजदूरों का पलायन रूके इस लिए युपीए की सरकार मनरेगा योजना लाई थी कि मजदूर को अपने गांव में 100 दिन के काम की गारंटी थी लेकिन आज इसका खस्ताहाल कर दिया गया है, लेकिन वर्तमान की सरकार मनरेगा मजदूरों व मनरेगा सेल के सभी कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर तुली हुई है, जिससे समय से न मैटेरियल का भुगतान हो रहा है और ना ही कच्चे कार्यों का पेमेंट आ रहा है, जिससे आपस में मनरेगा मजदूर, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान व मनरेगा सेल के कर्मचारियों का विरोध हो रहा है, आपस में लड़ाने का काम कर रही है, इसको दूर करते हुए पूर्व की भांति समय से भुगतान कराया जाए। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने भी 12 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष डा0बृजेश पाण्डेय, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल, ग्राम प्रधान बांके लाल, महेन्द्र यादव, सतीष, ओमप्रकाश पाण्डेय, अम्बरीश कुमार पटेल, शेषमणि सिंह, पुनम देवी, बासमती, राजेश यादव, जलालुद्दीन, जोगिन्द्र , कौशिल्या देवी, कमरून्निशा, कुन्ती देवी, आशा तिवारी, रामसुरत पटेल, महेन्द्र पाल, अनिता देवी, राधेश्याम पटेल, जोखु यादव, प्रेम शंकर गुप्ता, प्रदीप कुमार साहनी, संतरा देवी, दुर्गेश मिश्र, रामबेलास, कृष्ण मुरारी निषाद, मुन्नु निषाद, अशोक कुमार सहित तमाम प्रधान उपस्थित रहे।