December 23, 2024
जब नेटवर्क ही नही तो मनरेगा में कैसे लगेगी हाजिरी, भटहट में ग्राम प्रधानों ने Ado Isb को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

भटहट-गोरखपुर। भटहट विकास खंड कार्यालय पर आज ग्राम प्रधान संघ ने मोबाइल से मनरेगा हाजिरी लगाने पर तत्काल रोक लगाए जाने सहित 11 सूत्री मांग पत्र Ado Isb राम नारायन सिंह को सौंपा गया।

प्रधान संघ ने सौंपे मांग पत्र लिखा है कि मोबाइल से मनरेगा हाजिरी नहीं लग पा रहा है अतः मोबाइल व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाया जाए, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में मनरेगा की ₹500000 तक की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार ग्राम पंचायत को डोंगल प्रदान किया जाए, मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायत के खाते में भेजा जाए जिससे लेबर व मटेरियल का भुगतान सुगमता पूर्वक किया जा सके, केंद्रीय वित्त व राज्य वित्त की धनराशि पंचायतों के वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुना बढ़ाई जाए।

उन्होंने मांग पत्र मे लिखा है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय व विद्युत बिल का भुगतान हेतु अलग से धनराशि ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाए, ग्राम पंचायत का मानदेय ₹30000 प्रतिमाह की जाए, ग्राम पंचायतों के शिक्षा के मूल समिति को मानको हेतु विद्यालय प्रबंध समिति को तत्काल समाप्त किया जाए, एनआरएमएस संबंधित प्रधान संघ द्वारा पूर्व में मांग पत्र दिया गया था उसका जवाब दिया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्यों दो मापदंड अपनाए जा रहे हैं, शहर में जिनके पास आवास है उनको आवास दिया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में जिनके पास टिन सेड है उनका आवास काट दिया जा रहा है, रोजगार सेवक को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाए, ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम निधि में कुशल संचालन हेतु 2 लाख रूपये प्रतिवर्ष ग्राम निधि में प्रदान किया जाए
मांग पत्र देने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!