सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा के रमगढ़वा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज मकर संक्रांति के अवसर पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु झूमते रहे। भंडारे में दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
आज प्रातः से चल रहे अखंड भजन व कीर्तन के उपरांत अपराह्न बजरंग बली की पूजा-अर्चना व आरती की गई।भजन गायक उमा जायसवाल ने गणेश स्तुति से भजन की शुरुआत करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दिया। भजन गायक शिबू केडिया ने संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, सालासर के बालाजी का जयकारा आदि भजनों से भक्ति के माहौल को परवान चढ़ाया। मयंक मद्धेशिया ने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर पुजारी श्रीकांत साधु, विजय अग्रवाल, हिमांशु जायसवाल, योगेंद्र पांडेय, राजेश, सावित्री विश्वकर्मा, महारथी सहित हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।