January 23, 2025
सिसवा की बड़ी खबर: खेतों में खुला फर्जी अस्पताल, छोटे से लेकर होते है बड़े ऑपरेशन, CMO साहब होगी कार्यवाही या किसी घटना का हो रहा इंतजार

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के बाहर खेतों में एक ऐसा अस्पताल चल रहा है जहां एम्स और मेडिकल कालेज जैसी हर सुविधाएं है ऐसा प्रचार सामग्री पर लिखा हुआ है, यानी यहां छोटे से लेकर बड़े आपरेशन तक होते है, जब कि यह अस्पताल पूरी तरह फर्जी है और बिना रजिस्ट्रेशन का संचालित हो रहा है, लोगों ने इसकी शिकायत कर जांच की मांग किया है, अब सवाल यह है कि यह फर्जी अस्पताल किसके रहमो करम पर चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के बाहरी इलाके रायपुर से खेसरारी रोड़ से अन्दर खेतों में बने एक मकान में सिद्वार्थ हास्पिटल के नाम से एक नीजी अस्पताल का संचालन पिछले कुछ दिनों से हो रहा है, यहां तो जो बोर्ड़ लगा है उसमें एक से बड़ कर एक बड़े डाक्टरों के नाम लिखे हुए हैं साथ में ही जो बाजार में प्रचार समग्री बांटी गयी उसमें छोटे से लेकर बड़े आपरेशन की सुविधाओं के साथ एम्बुलेंस व पैथालाजी सुविधा के साथ 24 घंटे इमरजेंसी सेवा दर्ज है, यानी जो एम्स और मेडिकल कालेज में सुविधाएं सरकार मुहैया कराती है उसे यह कम दाम पर सुविधा देते हैं।

यह अस्पताल फर्जी रूप से संचालित किया जा रहा है इस की एक शिकायत अशोक कुमार ने सीएमओ से करते हुए अपने शिकयती पत्र में लिखा है कि रायुपर से खेसरारी रोड़ पर सिद्वार्थ हास्पिटल नामक अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, जहां पर फर्जी तरीके से बिना मानक के ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जो जनहित के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसको रोका जाना अत्यंत आवश्यक है, जो एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकती है।
यहां सवाल यह है कि आखिर किस के रहमो करम पर यहां फर्जी अस्पताल का संचालन हो रहा है, क्या अधिकारी किसी घटना का इंतजार कर रहे है कि घटना होने के बाद पहुंचेंगे और फिर कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!