गाजियाबाद। गाजियाबाद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र के अवसर पर गाजियाबाद पुलिस द्वारा पुलिस परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह आयोजन में सम्मिलित हुए।
भव्य आयोजन में सांसद द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मेडल तथा सराहनीय कार्य किये जाने वाले पुलिसजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों तथा टोली कमाण्डस/परेड कमाण्डर/उद्घोषकों को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। आज समस्त देश अपने पूज्य पर्व गणतंत्र दिवस को मना रहा है इस उपलक्ष्य पर सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।