ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास के साथ बड़ी घटना हुई है, आज दोपहर ब्रजराजनगर में जनसभा में शामिल होने के लिए जाते समय एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी। पुलिस अधिकारी गोपाल दास ने करीब चार से पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के सीने में गोली लग गई। आनन-फानन में नब किशोर दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रहा है।
नब किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और जैसे ही अपनी कार से उतरे कि पुलिस अधिकारी ने फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना के बाद पुलिस ने हमला करने वाले पुलिस अधिकारी को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे है।