हरपुर बुदहट-गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मथौली गांव के ग्राम प्रधान की आज रविवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकी लाश मिली, सुबह मॉर्निंग वाक में गए कुछ युवकों ने उनके घर जाकर बुलाया लेकिन आवाज न मिलने पर जब अंदर देखा तो ग्राम प्रधान फंदे में लटकती लाश दिखाई दी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामला साफ नहीं हो पाया है कि ग्राम प्रधान ने आत्महत्या क्यों की।
मिली जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मथौली गांव के कुछ लड़के हर रोज की तरह आज रविवार की सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले हुए थे कि ग्राम प्रधान के घर पहुंचे और आवाज देकर बुलाया लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो युवकों ने रोशनदान के रास्ते अंदर झांका तो देखा ग्राम प्रधान का शव छत की कुंडली से लटक रहा था, इसके बाद घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतारा, फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस और गांववालों के मुताबिक आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन ग्राम प्रधान ने आत्महत्या क्यों की अब तक यह मामला साफ नहीं हो पाया है।