सिसवा बाजार-महाराजगंज| सिसवा नगर की एक चर्चित रिटायर्ड मिडवाइफ द्वारा नवजात बच्चे के पैदा होने के बाद ही चोरी कर बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पीड़ित की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने मिडवाइफ और दाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 8 भुजौली निवासी रंभा देवी पत्नी गुड्डू मद्धेशिया की 25 जनवरी को प्रेम चित्र मंदिर रोड स्थित सुगंधा गुप्ता नामक मिडवाइफ के आवास पर एक नवजात पैदा हुआ, आरोप है कि दाई और मिडवाइफ ने मिलकर बच्चे को मरा हुआ बता दिया और नवजात को गायब कर दिया|
इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, कोठीभार पुलिस ने तारीख के आधार पर मिडवाइफ सुगंधा गुप्ता व दाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है|
क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य के अनुसार मिडवाइफ और दाई को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है, जल्द ही इस मामले से पर्दा उठेगा|