February 5, 2025
Maharajganj: धनेवा में हुई हत्या की घटना का पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम के प्रयास से 48 घंटे के अंदर खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम व एसओजी एवं स्वाट टीम के सम्मिलित प्रयास से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए घटना कारित करते वक्त आरोपी द्वारा मृतक के जेब से पैसे व मोबाइल की चोरी की गयी थी । मृतक से लूटा हुआ मोबाइल व पैसा बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

घटना विवरण
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.2.2023 को ग्राम धनेवा धनेई टोला सुकठिया के सिवान मे चकरोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई, उस व्यक्ति की शिनाख्त उनके परिवारीजन द्वारा अखिलानन्द पाण्डेय उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व0 जटाशंकर पाण्डेय निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के रूप मे की गयी । मृतक के बड़े भाई सच्चिदानन्द पाण्डेय द्वारा लिखित तहरीर प्रस्तुत की गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 078/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात कायम किया गया । आज इस घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी जब्बार पुत्र अजीज निवासी लालपुर गोपाला थाना घुघली जनपद महराजगंज हाल मुकाम धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज की गिरफ्तारी की गयी ।

पूछताछ विवरण
दौराने निरीक्षण घटनास्थल जब घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा था तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक क्रीम कलर का हाफ स्वेटर जिसमे खून के धब्बे व छींटे थे तथा कुछ दूरी पर एक मतदाता पहचान पत्र प्राप्त हुआ जिसके आधार पर आरोपी की शिनाख्त हुई । बाद मे आरोपी ने उस स्वेटर को व मतदाता पहचान पत्र को अपना स्वीकार करते हुए अपना जुर्म इकबाल किया तथा आरोपी द्वारा अपनी निशानदेही पर मृतक से लूटा हुआ मृतक का मोबाइल व रूपया बरामद करवाया तथा घटना के पश्चात उसके शर्ट व पैण्ट पर खून के छींटे थे, जिसे आरोपी द्वारा अपने घर पर जलाया गया । उस जली हुई राख के अवशेष मे से उसके पैण्ट मे लगा बेल्ट का बकल व जली हुई राख भी बरामद कराया । इस प्रकार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
जब्बार पुत्र अजीज निवासी लालपुर गोपाला थाना घुघली जनपद महराजगंज हाल मुकाम धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
बरामदगी
एक अदद मोबाइल व 2000 रूपया लूट का व एक राख की पोटली मय बकल सील सर्व मोहर मय नमूना मुहर ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 78/2023 धारा 302/201/392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
रवि कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, जनपद महराजगंज, उ0नि0 दिनेश कुमार चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, उ0नि0 विजय कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी बागापार थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, उ0नि0 कमलेश यादव चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, निरीक्षक रामकृपाल सिंह एसओजी प्रभारी, निरीक्षक संजय दूबे प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 कुतुबुद्दीन एसओजी महराजगंज, हे0का0 आशुतोष सिंह एसओजी महराजगंज, हे0का0 विद्यासागर एसओजी महराजगंज, का0 रामअशीष यादव, एसओजी, महराजगंज, का0 राजीव कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, हे0का0 मुन्ना चौरसिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, का0 रामनिवास यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, हे0का0 धर्मेन्द्र पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद महराजगं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!