महाराजगंज। पूरे देश में करोड़ों आमजन, किसानों, मजदूरों, छोटे छोटे व्यापारियों का करोड़ों रुपया सहारा इंडिया, पीएसीएल, जीसीए, कल्पवर्ट आदि प्राइवेट बैंकों में बरसों से फंसे पड़े हैं जिन का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर 16 फरवरी को दिन में 11 बजे से दामोदरी पोखरा निचलौल में भुक्तभोगियों का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
उक्त बातें पशुपतिनाथ गुप्त, मुख्य संयोजक, चिटफंड निवेशक मोर्चा, पूर्व जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी महाराजगंज एवं सदस्य राष्ट्रीय परिषद ने एक प्रेस वार्ता में देते हुए कहा आश्चर्य की बात यह है कि इन प्राइवेट बैंकों को आमजन से पैसा इकट्ठा करने का लाइसेंस जब केंद्र सरकार से ही मिला है, तो फिर आमजन को उनका पैसा वापस ना मिलने की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। इतने गंभीर मामले में बरसों से केंद्र सरकार चुप है।
उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले पूरे महाराजगंज जिले में प्रत्येक विधानसभा में क्रमशः सदर विधानसभा, अभी 16 फरवरी को सिसवा विधानसभा, फिर नौतनवा विधानसभा, फरेंदा विधानसभा और फिर पनियरा विधानसभा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा की जिससे सरकार पर दबाव पड़े और लोगों को भुगतान हो सके, और सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से 16 फरवरी 2023 को दिन में 11ः00 बजे से दामोदरी पोखरा निचलौल में भुक्तभोगियों का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।