प्रतापगढ़। कानपुर में आग से जलकर मां बेटी की दर्दनाक मौत की घटना दर्दनाक है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने घटना को अमानवीय बताते हुए सरकार से हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की।
विधानसभा में सीएलपी नेता मोना ने कहा है कि कानपुर में कृष्णगोपाल दीक्षित की पत्नी तथा बेटी की प्रशासन के द्वारा बुल्डोजर की कार्रवाई के बीच जलकर खौफनाक मौत हो गई। विधायक ने सरकार से इस दर्दनाक घटना की सत्यता की जांच के साथ न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।