सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर के कोठीभार थाना रोड़ स्थित मलवेरी कॉन्वेंट स्कूल में आज आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमे 85 तरह के अलग अलग प्रोजेक्ट पर बच्चो ने भाग लिया।
आज के इस आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल रही, जो की खुद कुछ वर्षो तक साइंटिस्ट पद पर कार्यरत रह चुकी है।
उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट से जुड़े कई प्रश्न बच्चों से पूछे जिसका उत्तर बच्चों ने निर्भीक स्वर में दिया, वही अभिभावकगण व अतिथियों ने भी बच्चों कई जिज्ञासा को और उनकी असीमित प्रतिभा को देखकर बहुत सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया।
यह प्रतियोगिता प्रदर्शनी प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक रहा, इस प्रतियोगिता प्रदर्शनी को बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया, विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओ ने भी बच्चों का सही मार्गदर्शन करके इस प्रतियोगिता का मान बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें आस्था जयसवाल ने मोशन डिटेकटर, प्रसुल सोनी ने रोबोटिक कार, अक्षित ने रिन्यूएबल एनर्जी, अनन्या अग्रवाल ने इस्मार्ट स्ट्रिंग लाइट्स ट्रैफिक, प्रभात ने इलेक्ट्रिक लिफ्ट, आराध्या पांडे, सांची, पूर्वी, पार्थवी अग्रवाल व आदर्श विश्वकर्मा ने हाइड्रोलिक ब्रिज, अनुष्का राव ने क्रेन, अरूण जयसवाल ने लेजर सिक्योरिटी, तृषा सिंह ने हार्ट मॉडल, अरनव जयसवाल, ओमाक्षी सिंह, सिद्धार्थ सिंह व नेहा ने स्पेस शटल लॉन्चर, हार्दिक ने पाइप गन, शशांक ने फायर अलार्म, अर्यांश चौधरी ने ट्रैफिक लाइट, लक्ष्य अभय पाल ने वेक्यूम क्लीनर, परिधि ने वाटर प्यूरीफायर, प्रांजल, विषम प्रताप यादव व वरद जायसवाल ने स्मार्ट सिटी बनाया, ऐसे ही बच्चों ने तमाम प्रोजेक्ट बनाकर आज विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया।