सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से खड्डा रेल मार्ग पर रेलवे की एक क्रॉसिंग को आज बंद किया जा रहा है, मौके पर रेलवे के अधिकारियो के साथ सीओ निचलौल, थानाध्यक्ष कोठीभार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा बाजार से खड्डा रेल मार्ग पर सबया गुरली रामगढ़वा के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 29 AC को आज पूर्ण रूप से बंद करने का कार्य चल रहा है, अब यह रेलवे क्रॉसिंग हर समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।
इस दौरान जहां रेलवे के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद है वही सुरक्षा को लेकर सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य थानाध्यक्ष कोठीभार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, समाचार लिखे जाने तक रेलवे गेट को बंद करने का कार्य चल रहा था।