सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा सीएचसी पर सप्ताह मे तीन दिन के लिए महिला डाक्टर की तैनाती हो गयी है, महिला डाक्टर की तैनाती से लोगों में खुशी है कि क्षेत्र की महिलाओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था हो गयी है।
बताते चले सिसवा सीएचसी से संबंधित समस्याओं को लेकर राजन विश्वकर्मा ने शुक्रवार को भूख हड़ताल किया था जिसकी जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएमओ मौके पर पहुंचे, जिसमें कुल 7 मांग में 5 मांग मान लिया लेकिन 2 मांग महिला डाक्टर की तैनाती और राजकीय महिला चिकित्सालय शुरू करने पर बात नही बनी जिसमें बाद शनिवार से राजन विश्वकर्मा व सदद्ाम खान अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन शुरू किया था जिसकी जानकारी मिलते ही दोपहर तक सीएमओ डाक्टर नीना वर्मा स्वंय अनशन स्थल पर पहुंची और सभी मांगों को मानते हुए महिला डाक्टर की तैनाती का आश्वासन दिया जिसके बाद अनशन खत्म हुआ।
सीएमओ डाक्टर नीना वर्मा ने निचलौल सीएचसी पर तैनात डाक्टर अंजली सिंह को सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, मंगलवार व बुधवार के लिए सिसवा सीएचसी पर तैनात कर दिया है, ऐसे में अब इस क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।