लखनऊ। कोटेदारों की दुकानों पर घटतौली और मिलावट की समस्या जल्द ही दूर हो जायेगी। कार्ड धारकों को अब ग्रेन एटीएम मशीन से अनाज का वितरण किया जायेगा। शहर में पहली अन्नपूर्ति मशीन जानकीपुरम, सहारा स्टेट के पास एक कोटेदार के यहां पर लगायी गयी है। इस मशीन द्वारा राशन वितरण का शुभारम्भ बुधवार को खाद्य व रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीशचन्द्र शर्मा करेंगे।
जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अभी एक कोटेदार के यहां पर यह मशीन लगाई गयी है। अभी तक प्रदेश के वाराणसी में ही यह मशीन लगी थी, अब अन्य जिलों में भी यह मशीन लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्ति मशीन सीधे ईपॉश से जुड़ी है। कार्ड धारक ईपॉश मशीन पर अपना अंगूठा लगाएगा उधर उसके कार्ड में दर्ज यूनिट के अनुसार राशन मशीन से निकलने लगेगा। मशीन में दो डिस्पेंसर लगे हैं। एक से गेहूं और दूसरे से चावल निकलेगा।