February 5, 2025
महराजगंज: CMO का आदेश बेअसर, सिसवा CHC नहीं पहुंची महिला डॉक्टर, फिर धरना शुरू

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से नाराज राजन विश्वकर्मा व सद्दाम खान अपने समर्थको के साथ फिर धरने पर बैठ गये है, उनका कहना है की ज़ब तक महिला डॉक्टर नहीं आएंगी तब तक धरने बैठे रहेंगे।

बताते चलें पिछले सप्ताह सिसवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर राजन विश्वकर्मा और सद्दाम खान ने भूख हड़ताल किया गया था, जिसमें महिला डॉक्टर की तैनाती की मांग भी थीं, सीएमओ नीना वर्मा स्वयं भूख हड़ताल स्थल पर पहुंची और उन्होंने सभी मांगों को मानते हुए निचलौल सीएचसी पर तैनात महिला डॉक्टर की सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिये सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती का आदेश पिछले सोमवार को जारी किया था।

पिछले सोमवार को जारी आदेश के बावजूद आज सोमवार को महिला डॉक्टर सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंची, जिसको लेकर आज सुबह 12:00 बजे राजन विश्वकर्मा और सद्दाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और धरने पर बैठ गये।
इनका कहना है की जबतक महिला डॉक्टर नहीं आएंगी धरने पर बैठे रहेंगे।जानकारी मिलते ही सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार मय पुलिस बल पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!