सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैंप का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुरली, सबया, महराजगंज (कंपोजिट) पर हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधनाचार्य डॉ विजय कुमार जायसवाल द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया,
विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रधनाचार्य परम हंस पाल गंगेर्श्व पाण्डेय वं प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह व कार्य क्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य व महाविद्यालय के स्टाफ जैसे जय प्रकाश यादव, उमेश यादव, बलराम चौधरी एव अन्य लोग उपस्तिथ रहे। जिसमे स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओ द्वारा शिविर के समापन के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गंगेश्वर पांडे एवं महाविद्यालय के प्रवक्तागण जे. पी. यादव, उमेश यादव, वीरेंद्र नाथ गिरी , वीरेंद्र भारती, बलराम चौधरी ,प्रशासनिक अधिकारी विनोद सिंह एवं कार्यालय अधीक्षक भूपेंद्र सिंह एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।