कुशीनगर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा मय टीम ने दुदही रेलवे पश्चिमी ढाला के पास से तीन लोगों को जिसमें राजा पुत्र स्व0 मो0 याकूब निवासी गोला बाजार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, सुल्तान पुत्र कमरूद्दीन सा0 जिरात दुदही थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, तथा राम डालमिया पुत्र आनन्द डालमिया सा0 स्टेशन बाजार पीएनबी बैक के पीछे कस्बा दुदही थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 अदद तमन्चा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 अदद कट्टा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 अदद मोबाईल फोन की बरामदगी की।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर क्रमशः मु0अ0सं0 102/2023, 103/2023, व 104/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 गिरिजेश उपाध्याय थाना विशुनपुरा, का0 बृजेश यादव थाना विशुनपुरा, का0 विकास यादव थाना विशुनपुरा, का0 रत्नाकर सिंह थाना विशुनपुरा, का0 नीरज कुमार कुमार थाना विशुनपुरा शामिल रहे।