गोरखपुर,। मेवातीपुर निवासी कारी अंसारुल हक व रूबीना खातून की दो पुत्रियों उम्मे हबीबा (7) व अदीबा खातून (5), छोटे काजीपुर के अफजल अहमद खान व मुनीजा की पुत्री इस्बा फातिमा (11) व छोटे काजीपुर के ही मो. अकरम खान व नुजहत परवीन के दो बच्चों अलीम अकरम (7) व अनाबिया अकरम (11) ने माह-ए-रमज़ान का पहला रोजा रखा।
सभी बच्चों ने माता पिता के साथ सहरी खाई। पूरा दिन इबादत में गुजारा। उम्मे हबीबा कक्षा दो व अदीबा नर्सरी में पढ़ती हैं। इस्बा कक्षा छह की छात्रा हैं। अलीम कक्षा दो व अनाबिया कक्षा पांच में पढ़ती है। सभी बच्चों ने शाम को सबके साथ रोजा खोला। बच्चों को तोहफा व दुआ मिली।