महराजगंज। फरेंदा कस्बे में आज शनिवार को दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर Accident हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौत हो गई वहां दो गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में एक होमगार्ड का जवान भी है, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा कस्बे में ओवर ब्रिज के पास आज शनिवार को दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई, एक बाइक से बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नैंसर निवासी संजय चौहान व राहुल तो वहीं दूसरी बाइक थे पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की तल्हि निवासी गोविंद चौधरी होमगार्ड ड्यूटी करने फरेंदा थाना जा रहे थे, तभी दोनों बाइकों में ओवर ब्रिज के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस टक्कर में दोनो बाइकों पर सवार तीनो घायल हो गए, घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने संजय चौहान को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल होमगार्ड गोविंद चौधरी एवं राहुल की हालत चिंताजनक होने के कारण मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।