November 21, 2024
महराजगंज: टहलते फोटो खिचवाओ और मजदूरी पाओ, मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

सिसवा बाजार-महराजगंज। सड़क पर टहलो और मनरेगा की मजजदूी पाओ, यह हम नही बल्कि वह तस्वीरें कह रही है जो मनरेगा की वेवसाइड पर अपलोड किया गया है, वेवसाइड पर अपलोड फोटों में मनरेगा की मजदूरी करते हुए दिखया गया है लेकिन जो तस्वीरें अपलोड की गयी है उस में न तो किसी के हाथ में कुदाल है, न खांची है और न ही वहां काम होत दिख रहा है, बल्कि तस्वीर देखने से ऐसा लगा रहा है कि लोग वहां टहल रहे है, इतना ही नही यहां जिस इंटरलाकिंग का निर्माण दिखया जा रहा है वह तो पहले से ही बन चुका है क्यों कि तस्वीरों में इंटरलाकिंग पर घांस उग आये है।

महराजगंज: टहलते फोटो खिचवाओ और मजदूरी पाओ, मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

यह खेला चल रहा है सिसवा विकास खण्ड के ग्राम अहिरौली का, मनरेगा नियमों के अनुसार हर रोज कार्यों का स्थलीय फोटो वेवसाइड पर अपलोड करना है जिससे भ्रष्टाचार रूके लेकिन आज 25-04-2023 मंगलवार को जो फोटो अपलोड किया गया है व फोटो ही भ्रष्टाचार को खोल दिया है, कि जिस कार्य को आज करते दिखाया जा रहा है अपलोड फोटो को देखने के बाद साफ हो जाता है कि पहले ही यह कार्य हो चुके है और आज का कार्य दिखा कर फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा है।

महराजगंज: टहलते फोटो खिचवाओ और मजदूरी पाओ, मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

फर्जीवाड़ा नम्बर 1
गौतम मिश्रा के खेत से सोमारी मुसहर के घर तक इंटरलाकिंग
मनरेगा द्वारा गौतम मिश्रा के खेत से सोमारी मुसहर के घर तक इंटरलाकिंग के कार्य पर मजदूरी का फोटो अपलोड किया गया है, लेकिन जो तस्वीरें अपलोड हुई है आप खुद देखिए यह तस्वीर क्या कह रही है, क्या यहां इंटरलाकिंग कार्य हो रहा है?, तस्वीर मे लग रहा है महिलाए पहले से बने इंटरलाकिंग पर टहल रही है और उनकी तस्वीर खीच कर अपलोड कर दिया गया, इतना ही नही इंटर लाकिंग पहले का है क्यों की तस्वीर में यह भी साफ दिख रहा है कि इंटरलाकिंग पर घास उग चुके है, तो सवाल खुद उठता है कि कार्य कहां हो रहा है।

महराजगंज: टहलते फोटो खिचवाओ और मजदूरी पाओ, मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

फर्जीवाड़ा नम्बर 2
श्रीनिवास यादव के खेत के पास आरसीसी स्पान पुलिया निर्माण

मनरेगा द्वारा श्रीनिवास यादव के खेत के पास आरसीसी स्पान पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन जो फोटो आज अपलोड किया गया है उसे आप भी देखिए, यहां तो फोटो में पहले से ही पुलिया बनी दिख रही है, उस पर कोई कार्य होता नही दिख रहा है, हां इतना जरूर फोटो में दिख रहा है कि लोग पुलिया के पास खड़े है, लेकिन यह फोटो आज के मनरेगा के मजदूरों की अपलोड है, तो यहा भी सवाल उठता है जब पुलिया बन चुकी है तो आज कैसे मजदूरी हो रही है।

महराजगंज: टहलते फोटो खिचवाओ और मजदूरी पाओ, मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

फर्जीवाड़ा नम्बर 3
झिन्नू के घर से व्यास के खेत तक इंटरलाकिंग

मनरेगा द्वारा झिन्नू के घर से व्यास के खेत तक इंटरलाकिंग के कार्य पर मजदूरी का फोटो अपलोड किया गया है, लेकिन यहां इंटरलाकिंग कार्य करते नही बल्कि टहलते हुए लोगों का फोटो लग रहा है, तस्वीर मे लग रहा है पहले से बने इंटरलाकिंग पर लोग खड़े है और उनकी तस्वीर खीच कर अपलोड कर दिया गया लेकिन वेवसाइट पर आज यहां मजदूरी करते हुए यही फोटो अपलोड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!