बांदा। नगर पंचायत चुनाव में टिकट Ticket न मिला तो कार्यकर्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए अपना ही सिर मुडवा डाला। सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ लंबे अरसे से संगठन की राजनीति में सक्रिय है, लेकिन संगठन के पदाधिकारियों ने उसकी निष्ठा व मेहनत का आंकलन नहीं किया, जिससे वह मन से दुखी है।
तिंदवारी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी। टिकट के आवेदकों में शामिल प्रीतम गुप्ता ने भी संगठन में किए गए अपने कार्यों की दम पर टिकट पर अपना दावा कर रखा था। लेकिन बीते दिनों पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई तो प्रीतम का नाम गायब था। प्रीतम ने अपना गुस्सा जताने के लिए अनूठा तरीका निकाला और कस्बे के चौराहे पर पहुंचकर अपना सिर मुडवा डाला।
प्रीतम गुप्ता का कहना है कि वह पिछले 17 सालों से भाजपा में काम कर रहा है और उसकी पत्नी भी बीते दस वर्षों से राजनीति में सक्रिय है। प्रीतम ने मुंडन कराने से पहले सोशल मीिडया पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उसने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने टिकट का सौदा कर लिया और उसका टिकट काट दिया गया।