January 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें एपीसोड के प्रसारण को सुनने के लिए यशोदा अस्पताल में जुटे दिग्गज

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक 100वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण को सुनने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के कौशाम्बी में स्थित यशोदा अस्पताल में उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें एपीसोड के प्रसारण को सुनने के लिए यशोदा अस्पताल में जुटे दिग्गज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से कहा “बात शिक्षा की हो या संस्कृति की, उसके संरक्षण की बात हो या संवर्धन की, भारत की यह प्राचीन परंपरा रही है। इस दिशा में आज देश जो काम कर रहा है, वो वाकई बहुत सराहनीय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) हो या क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई का विकल्प हो, शिक्षा प्रौद्योगिकी एकीकरण (Education Technology Integration) हो, आपको ऐसे अनेक प्रयास देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही मेरे लिए ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है।” ‘मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है। ‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें एपीसोड के प्रसारण को सुनने के लिए यशोदा अस्पताल में जुटे दिग्गज

इस ऐतिहासिक क्षण में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री रायबहादुर राय, पूर्व न्यायाधीश भंवर सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से कुलभूषण अहुजा, प्रधानाचार्य अजय सिंह, पी.एन. अरोरा, श्रीमती उपासना, जितेंद्र कुमार, अनुज चंदन कुमार और कुलदीप सिंह चौहान आदि के साथ यशोदा अस्पताल के समस्त डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!