उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, 4 मई को पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है, 13 मई को परिणाम आएंगे, पहले चरण के मतदान के बाद हार जीत की बातों का बाजार गर्म है, जहां प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिए हैं वह वोटर भी गुणा गणित लगाकर हार जीत की बात करते दिख रहे हैं।
Nagar Nikay Chunav 2023 Municipal elections: market of speculations hot, candidates are claiming victory
बताते चलें इस समय उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव हो रहा है, 4 मई को पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया, पहले चरण के चुनाव के बाद चाहे नगर पंचायत अध्यक्ष हो, महानगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, चाहे सभासद व पार्षद के प्रत्याशियों सभी अपने-अपने गुण़ा गणित लगाकर जीत का दावा करने में लगे हुए हैं वही दूसरी तरफ मतदाता भी वोट डालने के बाद अब चाय व पान की दुकानों के साथ ही चौराहों पर कौन हार रहा है कौन जीत रहा है इस की चर्चाएं चल रही हैं, युवा वोटर जो पहली बार मतदान किए हैं वह काफी खुश हैं।
दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा इसके बाद 13 मई को परिणाम आएंगे इसमें साफ हो जाएगा कि किसके गले में विजय श्री की माला पड़ रही है लेकिन जब तक परिणाम सामने नहीं आ रहा है तब तक कयासों का बाजार गर्म है और कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है इसका दावा न केवल प्रत्याशी कर रहे हैं बल्कि मतदान करने वाले वोटर की भी कर रहे हैंे।