सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा Siswa में ATM मशीनों से पैसा निकालने वाली गिरोह के लोगों को सिसवा पुलिस ने पकड़ लिया है, आगे की पूछताछ चल रही है, इनके पास से कई औंजार भी मिले है।
बताते चलें सिसवा नगर कीे पिछले काफी दिनों से एटीएम से पैसा गायब होने का मामला सामने आ रहा था लेकिन आज रेलवे स्टेशन के पास लगे प्राईवेट एटीएम से दो युवकों को रंगे हाथ पैसा निकालने के बाद युवक पल्सर से भागने के फिराक में थे कि लोगों ने पकड़ लिया और सिसवा पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी मयहमराही के साथ दो युवकों को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गये, पकड़े गये युवक एक भुवना थाना घुघली व दूसरा घुघली नगर का ही बताया जा रहा है, इनके पल्सर से गाड़ी की एक अलग नम्बर प्लेट के साथ ही पैसा निकालने के लिए लोहे के बने प्टेल के साथ कई अन्य सामान भी मिले है।
Two miscreants caught stealing money from ATM machines in Siswa, police engaged in investigation
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा पुलिस ने इस मामले की जानकारी साईबर सेल को भी दे दी है, यह दोनो शातिर तरीके से अबतक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है, माना जा रहा है जांच के बाद पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
लोहे की प्लेट भी मिला है
पकड़े गये युवको के पास से लगभग आधे दर्जन लोहे की प्लेट भी मिले है, इस साथ ही कई और सामान भी मिले है जो एटीएम से पैसा निकालने के काम आते है।
जाने कैसे से करते थे चोरी
शातिर एटीएम मशीन में जहां से रूपया निकलता है वहां एक लोहे की बनी पत्ली सी प्लेट लगा कर चले जाते और आस-पास निगरानी करते रहते, जब दो-तीन लोग एटीएम मे पैसा निकालने जाते और वापस निकल जाते तक यह फिर एटीएम मे पहुंच कर लोहे की प्लेट को निकाल लेते, ऐसे मे प्टेल मे फंसा रूपया लेकर चले जाते।
लोग समझते ATM मशीन मे फंस गया है पैसा
जब लोग एटीएम में पैसा निकालने जाते और प्रक्रिया पूरी करने के बाद मशीन चलती लेकिन रूपया नही निकलता तो लोग यही समझते है कि पैसा एटीएम मे फंस गया और नही निकला ऐसे मे ंवह यह मानकर कि एटीएम खराब है और पैसा तो कटा लेकिन निकला नही फिर वह बैंक को फोन करते, लेकिन उनका पैसा शातिर द्वारा लगाये गये लोहे के प्लेट पर गिरता रहता है, लोग वहां से बिना पैसा प्राप्त किये चले जाते है, उसके बाद शातिर एटीएम से लोहे की लगाई गयी प्लेट के साथ रूपयों को निकाल लेते है।