December 22, 2024
प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका सहित चार को जिंदा जलाया, फिर किया आत्मदाह

A lover madly in love burns four including girlfriend alive, then commits suicide

गोण्डा। मोतीगंज थानाक्षेत्र के अचलपुर गांव में एक सिरफिरे आशिक ने आज तड़के एकतरफा प्यार के चक्कर में प्रेमिका संग परिजनों को पेट्रोल डालकर जला दिया, फिर स्वयं आत्मदाह भी कर लिया।

गोण्डा के पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि अचलपुर गांव के रहने वाले रामनाथ की 18 वर्षीय बेटी नंदनी पर शादी का दबाव बना रहे उसके सिरफिरे आशिक विमल ने शादी से इंकार करने पर पहले रामनाथ, नंदनी महेश और निर्मला पर पेट्रोल छिड़क कर चारों को जला दिया फिर स्वयं भी आत्मदाह कर लिया। उन्होंने बताया कि जलने के बाद अस्पताल पहुंचाये गये चारों घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि मृतक विमल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस गहन तफ्तीश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!