अलीगढ। युवक अपनी शादी का फोटो बड़ी खुशी के साथ फेसबुक पर अपलोड किया लेकिन शादी का फोटो फेसबुक पर अपलोड करना उसके लिए महंगा पड़ गया, जैसे ही उस फोटो को युवक की प्रेमिका ने देखा सीधे युवक के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा काटा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का फेसबुक पर काफी दिनों से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, बात यहां तक कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें भी खाने के साथ आगे की जिंदगी बसाने की भी बातें कर रहे थे, इसी बीच कुछ दिन पूर्व युवक की शादी कहीं और हो गई, युवक खुशी खुशी अपनी शादी की फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया, इधर फेसबुक पर शादी की फोटो को देख प्रेमिका आपे से बाहर हो गई और गुरुवार को अचानक युवक के गांव पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।
प्रेमिका को अपने घर देख युवक के होश उड़ गए, उसने युवक के परिजनों को बताया कि उनका बेटा पहले हर पत्नी मान चुका है, विवाद बढ़ता देख सूचना पर पीआरवी पुलिस भी पहुंच गई।