घुघली-महाराजगंज। आज मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई इस बीच घुघली थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर खास में एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर जाने से झोपड़ी में सो रहे पति, पत्नी व पुत्र झुलस गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस से झुलसे तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की तड़के आंधियों के बीच बारिश शुरू हुई, इसी दौरान घुघली थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर खास निवासी
ध्रुप साहनी पुत्र भागीरथी की झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे झोपड़ी जलने लगी, झोपड़ी के अंदर ध्रुप साहनी उनकी पत्नी कमलावती और 13 वर्षीय पुत्र अंकित साहनी सोए हुए थे, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग की चपेट में आने से तीनों लोग झुलस गए, जिसके बाद चीख पुकार मच गई।
आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे के बाद गांव के लोगों ने झुलसे तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया।