April 24, 2025
सिसवा में लूट का मामलाः पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें, बताने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा Siswa नगर दिनदहाड़े दोपहर 5.30 लाख की लूट के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से तमाम फूटेज निकलवाए हैं और अब संदिग्धों की तस्वीरें जारी करते हुए इनकी पहचान और पता बताने वालों को ₹10000 तक का पुरस्कार देने की घोषणा की है, इसके साथ ही बताने वाले का नाम और पता भी गोपनीय रखा जाएगा।

सिसवा में लूट का मामलाः पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें, बताने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

बताते चलें सिसवा नगर के गोपाल नगर चौराहे पर बीते सोमवार की दोपहर लगभग 1ः00 बजे बगास व्यापारियों से रूपयों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार लूट कर फरार हो गये, बैग में लगभग 5.30 लाख रूपये मौजूद था, लूट की इस घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी पहुंचे और पूरी घटना का जायजा भी लिया, पुलिस ने इस मामले में झपट्टा मार कल लूटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस लूट की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरो में कैद लुटेरों की तस्वीरें मिलने पर उनकी की तलाश में लग गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद एसपी डॉ कौस्तुभ ने एसओजी व स्वाट सहित पुलिस की चार टीमों का गठन कर इस मामले में जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही संदिग्धों की तस्वीरों को भी वायरल किया गया है, इसमें पुलिस कहा है कि इन संदिग्धों की पहचान व पता बताने वालों को ₹10000 तक का पुरस्कार दिया जाएगा, इसके साथ ही बताने वालों के नाम और पता पुलिस गोपनी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!