November 22, 2024
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ

सिसवा बाजार-महराजगंज। चोखराज तुलस्यान इंटरमीडिएट कॉलेज में आज शुक्रवार को भारत स्काउट गाइड नेशनल हेडक्वार्टर के तत्वाधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर में पहले दिन देशभक्ति गीतों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ

कार्य्रकम के मुख्य अतिथि एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट भोगराजु व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। स्काउट गाइड्स ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। अतिथियों ने स्काउट गाइड को अनुशासित संस्था बताया। शिविर में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक सहित देश के बीस राज्यों के पांच सौ गाइड्स ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर नेशनल क्वार्डिनेटर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, कैम्प डायरेक्टर अमर बी क्षेत्रीय, कैम्प चीफ स्काउट हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, चीफ गाइड कामिनी श्रीवास्तव, नेशनल स्टाफ शैलेन्द्र मिश्रा, श्री निवास, गौरव सिंह, ओंकार चौधरी, सत्या पांडेय, सविता पाण्डेय, आईटी क्वाडिनेटर सूरज, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्धकी, विजय बहादुर , जिला सचिव संजय मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बीएसए आशिष कुमार , प्रधानाचार्य गजानन्द मणि त्रिपाठी, दीनदयाल शर्मा, राम नरायन खरवार, अभिषेक श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता, उदय मिश्रा, परमानंद पाण्डेय, सूरज चन्द, संजय भारती समेत जिला संस्था महराजगंज के सर्विस स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!