December 23, 2024
Maharajganj: महिला खिलाड़ियों के समर्थन में आप, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए SDM को दिया ज्ञापन

निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने आज गुरूवार को निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपती के नाम तीन सूत्रीय सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल कों दिया गया और मांग किया की एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला खिलाड़ी धरना दे रही हैं जो आज तक सुनवाई नहीं हुआ तत्काल उनकी मांग पूरी की जाये और धरना समाप्त कराई जाए।

Memorandum given to SDM for arrest of AAP, Brijbhushan Singh in support of women players

Maharajganj: ज्ञापन देते आप कार्यकर्ता

ज्ञापन में लिखा है कि यौन शोषण का आरोपी और महिला पहलावानो कों अपमानित करने वाला भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जाए, पूरी दुनिया मे भारत का नाम रोशन करने वाली देश की धरोहर बेटियों को अपना मेडल गंगा मे बहाने की बात कहनी पड़ रही है, एक मंत्री के वजह से देश की छवि ख़राब हो रही है और खिलाड़ीयों का अपमान हो रहा है व देश के सभी खिलाड़ीयों का मनोबल टूट रहा है, खिलाड़ीयों के साथ गलत करने वाले दोषी खुलेआम घूम रहा है जिसको मंत्री पद से बर्खास्त किया जाय व बेटिओं का हौसला बुलंद करते हुए उन्हें न्याय दिया जाए।

इस दौरान बिनोद मौर्या, समसुद्दीन, सोनू कुमार, नारायन, आबिद इनामुल्लाह सिद्दीकी, अफरोज अंसारी, अमरनाथ, अतिउल्लाह हरेंद्र सिंह, सुनीता, चानकली, गीता देवी, मजहर, तेरस, मोहरम, लालू, रहमत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!